Dr. P. Veeramuthuvel: खुद के लिए तो हर शख्स जीता है. कहा जाता है कि कभी किसी को खुद से ज्यादा नहीं होता. लेकिन आज मैं आपको एक इंसान से रुबरु कराने जा रही जो देश को चांद तक पहुंचाया, 4 साल से एक छुट्टी नहीं ली और अब गजब की जिंदादिली दिखाते हुए अपनी 2 साल की सैलरी दान कर दी है. हम बात कर रहे हैं 46 वर्षीय डॉ. पी. वीरमुथुवेल(Dr. P. Veeramuthuvel) साइंटिस्ट की. जिन्होंने चंद्रयान-3 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड करवाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 2019 से 2023 तक चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट के लिए काम किया और इस बीच एक भी छुट्टी नहीं लिया. गांधी जयंती पर उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए तमिलनाडु सरकार ने उन्हें सम्मानित किया.
25 लाख रुपया किया दान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने उन्हें और उनके 8 सहयोगियों को 25-25 लाख रुपये देकर सम्मानित किया, जिसे उन्होंने दान कर दिया है. जहां से उन्होंने पढ़ाई किया, यह पैसा उन संस्थानों के पूर्व छात्र संघों को दान किए गए हैं. डॉ. वीरमुथुवेल कहते हैं कि मैंने जो भी किया देश के लिए किया. नौकरी अलग बात है और देश को इस मुकाम पर लाना देशसेवा है. मेरी अंतरात्मा मुझे इतना बड़ा पुरस्कार लेने की इजाजत नहीं दे रही थी, इसलिए पैसे को दान करना एक अच्छा विकल्प लगा. बेशक मैं एक गरीब परिवार में पला-बढ़ा हूं. डॉ. वीरमुथुवेल ने अपना घर बनाने के लिए स्टेट बैंक से 72 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे वह खुद चुका रहे हैं.
Chandrayaan 3 Project Director Dr P Veeramuthuvel Donate 25 Lakh Rupees Didnt Took Leave for 4 Years ISRO – India Hindi News – Chandrayaan 3 के वैज्ञानिक ने दिखाया बड़ा दिल, दान कर दिए 25 लाख रुपये; चार सालों तक नहीं ली एक भी छुट्टी, देश न्यूज https://t.co/wEmB05GGUW
— rishika negi (@rishikanegi14) November 10, 2023
ये भी पढ़ें- PM Modi के गाने ने बजाया दुनिया में भारत का डंका, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए हुआ नॉमिनेट
साउथ पोल पर पहुंचा भारत
बता दें कि एक हजार वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट पर काम किया था. अगस्त 2023 में उनकी मेहनत रंग लाई और भारत चांद पर पहुंच गया. चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग की. इसके बाद भारत साउथ पोल पर पहुंचने वाला दुनिया का इकलौता देश बन गया.
ये भी पढ़ें- Haryana में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, पुलिस के मुताबिक अब तक 16 लोगों की मौत, 7 गिरफ्तार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.