आज़म ख़ान की जान को है खतरा? चंद्रशेखर ने बताई ये बात

0

Chandra Shekhar Aazad: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश के धारा 144 लगा दी गई है. मुख्तार की मौत के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई नेताओं ने मुख्तार की मौत पर शोक जताया. वहीं अब मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने अपनी बात रखी. साथ ही चंद्रशेखर ने जेल में बंद सपा नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान को लेकर चिंता जताई है.

क्या बोले आज़ाद

चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि “पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का असामायिक निधन बेहद दुखद, मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हैं, प्रकृति उन्हें यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. पूर्व में ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी, मैं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट, उत्तर प्रदेश से उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग करता हूं.”

ये भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari के परिवार ने मौत पर क्या कहा, बेटे ने खोले राज़

आज़म खान को लेकर कही ये बात

वहीं चंद्रशेखर आज़ाद ने जेल में बंद सपा नेता को लेकर कहा की उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाए. उन्होंने आज़म खान की जान को खतरा बताया. आजाद ने कहा की आजम खान के परिवार के अलग अलग जेलों में बंद लोगों को एक जेल में कर देना चाहिए. वहीं मुख्तार की मौत पर सपा ने कहा कि “‘पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!”

ये भी पढ़ें:- Farah khan कई घंटो तक हाथ पकड़ कर रोई Sharukh khan का, 17 साल बाद बताई साचाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.