Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई यानी गुरुवार से शुरू होने वाला है. ऐसे में सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मानसून सत्र से पहले बुलाई गई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने का अनुमान है. जिसके बाद इन मुद्दों पर सरकार सभी दलों से चर्चा करेगी. दरअसल, संसदीय कार्य मंत्रालय के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक होगी. यह बैठक संसद पुस्तकालय भवन में आयोजित की जाएगी.
राज्यसभा के सभापति ने भी बुलाई थी बैठक
बता दें कि मानसून सत्र से पहले कल यानी 18 जुलाई को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की आम बैठक होने के कारण कई नेता इसमें शामिल नहीं हुए. जिसके चलते इस बैठक को स्थगित करना पड़ा. वहीं बीते दिन देश की राजनीति में सुबह से ही हलचल मची रही. जहां केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए समर्थित 38 दलों के साथ बैठक की.
ये भी पढ़े: Opposition Meeting: कांग्रेस ‘पीएम पद’ और ‘सत्ता’ की भूखी नहीं, खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक में किया ऐलान
सर्वदलीय बैठक में हो सकता है हंगामा
सर्वदलीय बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल भी मौजूद थे. मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कई वरिष्ठ मंत्रियों में सर्वदलीय बैठक को लेकर बिंदु तैयार किये गये हैं. दरअसल, अगले साल और इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर तीखे हमले करती नजर आएंगी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सर्वदलीय बैठक में जमकर हंगामा होगा.
ये भी पढ़े: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।