मणिपुर हिंसा में CBI ने ली एंंट्री, वीडियो बनाने वाला शख्स मोबाईल के साथ गिरफ्तार
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में आखिरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी एंट्री ले ली है. केंद्र सरकार ने मणिपुर के दो महिलाओ को निर्वस्त्र करके घुमाने वाले वीडियो और मामले की जांच के लिए केस सीबीआई को देने का फैसला किया है. यह फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है. गृह मंत्रालय इसके अलावा एक हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगी. सरकार ये चाहती है की मणिपुर वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से किया जाए. जिसके लिए वो अनुरोध सर्वोच्च न्यायलय से अनुरोध करेगी.
गौरतलब है की मणिपुर में 3 मई को कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा शुरू हुई थी. उसके अगले दिन यानि 4 मई को करीब 1000 लोगों की भीड़ जो की कुकी समुदाय से आती थी. उन्होंने दूसरे समुदाय से आनेवाली दो महिलाओ को निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाया उनके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ भी की और उनमे से एक साथ रेप भी किया. इसका विरोध करने आए पीड़िता के भाई की भीड़ ने हत्या कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया जिससे महिलाओं कि वीडियो बनाई गयी थी. सरकार ने हिंसा समाप्त करने के लिए पहल शुरू कर दिया है. सरकार के प्रतिनिधियों ने कुकी और मैतेई समुदायों के सदस्यों के साथ कई दौर की बातचीत की ताकि मणिपुर विवाद को खत्म करने के लिए कोई हल निकले सके. मणिपुर में हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद ये विवाद शुरू हुआ. राज्य में मैतेई समुदाय जो की 53 फीसदी है. उनको अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और आरक्षण देने का फैसला कोर्ट ने सुनाया था. फैसले के विरोध में कुकी समुदाय के लोगों ने मार्च निकाला था. जिसके बाद हिंसा भड़क गई अब तक मणिपुर हिंसा में 160 से भी अधिक लोगो कि मृत्यु हो चुकी है|
ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।