मुंबई में मिला Corona के New Variant का मामला, जानिए पिछले लक्षणों से कैसे है अलग?
Corona New Variant: कोरोना की दस्तक एक बार फिर लोगों को डरा रही है. जी हां, देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. जहां महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट का मामला मिला है. कुछ समय पहले ब्रिटेन और अमेरिका में कोरोना का यह नया वैरिएंट पाया गया था. कोरोना के इस नए वैरिएंट का नाम ‘एरिस’ है.
ब्रिटेन में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले
कोरोना का नया वैरिएंट एरिस ब्रिटेन में दूसरा सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है. बरसात के मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण यह वैरिएंट लोगों में तेजी से फैल रहा है. यूके हेल्प्स सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक, कोरोना वायरस के 7 ऐसे मामले पाए गए हैं जो एरिस वैरिएंट से जुड़े हैं. खबर है कि कोविड के कुल मामलों में से 14 फीसदी मामले एरिस वेरिएंट से जुड़े हैं. ऐसे में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी का कहना है कि पिछले हफ्ते की तुलना में हर हफ्ते कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना के नया वेरिएंट मुंबई में मिला
बता दें कि ब्रिटेन और अमेरिका के बाद भारत के मुंबई में भी कोरोना के नए वैरिएंट का मामला मिला है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जुलाई के अंत में कोविड-19 मामलों की संख्या 70 से बढ़कर 115 हो गई. महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड के सबसे ज्यादा 43 एक्टिव केस पाए गए हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रायगढ़, सांगली, सोलापुर, सतारा और पालघर में भी कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी
कोविड के नए वेरिएंट के लक्षण
कोविड के नए वैरिएंट एरिस के लक्षणों की बात करें तो इसमें गले में खराश, नाक बहना, छींक आना, सूखी खांसी, सिरदर्द, गीली खांसी, मांसपेशियों में दर्द, गंध और स्वाद का खोना शामिल है. ऐसे में आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोविड के प्रोटोकॉल का पालन कर सकते हैं. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें. अपने आस-पास की जगह को साफ-सुथरा रखें.
ये भी पढ़ें: बैगी ब्लू ब्लेज़र और ब्लैक ब्रैलेट में दिखीं Nora Fatehi, नेटिज़न्स ने ‘गरम मसाले’ से की तुलना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.