Career Tips : 12वीं के बाद विदेश से करनी है पढ़ाई तो पास करनी होगी ये परीक्षाएं

0

Career After 12th: अगर आप भी 12वीं के बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आज हमकों कुछ टिप्स देने वाले हैं. बता दें विदेश में पढाई के लिए आपको कुछ परीक्षाएं पास करनी होंगी. विदेश में एडमिशन लेने के नियम यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार होते हैं, जिसकी जानकारी आपको एडमिशन लेने से पहले मिल जाती है लेकिन विदेश में एडमिशन लेने के लिए कुछ भाषा और मानक टेस्ट होते हैं, जिन्हें पास किए बिना विदेश में पढ़ाई करने का आपका सपना पूरा नहीं हो सकता. भाषा परीक्षा उत्तीर्ण करना यह दर्शाता है कि आपको भाषा का अच्छा ज्ञान है और यह अनिवार्य है.

भाषा का टेस्ट 

भाषा की परीक्षा देकर आपको अपनी भाषा पर पकड़ का परिचय देना होगा, विदेश से किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने से पहले आपको भाषा की परीक्षा देनी होगी और उसे पास भी करना होगा. इसमें यूपी पीजी या सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं.

TOEFL परीक्षा

वहीं अगर आप यूएस कनाडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको टीओईएफएल परीक्षा पास करनी होगी. यह टेस्ट लगभग साढे तीन घंटे का होता है.

MBA के लिए ये परीक्षाएं

विदेश में एमबीए करने के लिए आपको SAT या ACT परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. एमबीए के लिए आपको जीमैट या जीआरई परीक्षा भी पास करनी होगी. एमएस के लिए जीआरई, मेडिकल के लिए एमसीएटी और लॉ के लिए एलएसएटी जैसी परीक्षाएं पास करनी होती हैं.

IELTS परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में पढ़ाई के लिए आपको आईईएलटीएस टेस्ट पास करना होगा. इस परीक्षा का स्कोर दो साल के लिए वैध होता है.

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.