Cancer Facts: इन चीजों से रहें दूर हो सकता है कैंसर, कैंसर से बचने के उपाय जाने क्या. ऐसा होने पर डॉक्टर से लें सलाह

धीरे-धीरे गर्मियां बढ़ती जा रही है. वहीं इस गर्मी को दूर करने के लिए कई लोग कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको पता है कुछ कोल्ड ड्रिंक में खतरनाक पादार्थ होते है जो कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ तरह के पीने वाले पादार्थों के बारे में बताएंगे. जिनसे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है

0

आज के युग में कैंसर (Cancer) बड़ी ही तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कैंसर (Cancer) छोटे बच्चों से लेकर बड़ों को अपनी चपेट में ले रहा है. पर आप जानके ये हैरान हो जाएंगे कि आपकी छोटी से छोटी गलती आपको गंभीर कैंसर (Serious Cancer) का शिकार बना सकते हैं. आज हम आपकी उन ही गलतियों के बारे में बताएंगे.

गर्मियों में इसका सेवन करने से बचें

धीरे-धीरे गर्मियां बढ़ती जा रही है. वहीं इस गर्मी को दूर करने के लिए कई लोग ऐसे ड्रिंक (Drink) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको पता है कुछ ड्रिंक (Drink) में खतरनाक पादार्थ होते है जो कैंसर (Cancer) का खतरा बढ़ा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ तरह के पीने वाले पादार्थों के बारे में बताएंगे. जिनसे कैंसर (Cancer) का खतरा बढ़ जाता है

ये पीने से हो सकता है कैंसर !

रोज शराब (Alcohol) पीने से लीवर (Liver) , ब्रेस्ट (Brest Cancer) के साथ कई बीमारियां हो सकति है. क्योंकि इनमे मौजूद पदार्थ कई तरह से बीमार कर सकते हैं. अगर आप प्लास्टिक की बोतल (Plastic Water Bottle) में पानी पीते हैं तो. आपको बता दें कि प्लास्टिक बोतलों में बिस्फेनॉल-ए (Bisphenol A) पाया जाता है. जो शरीर के अंदर जाकर ब्रेस्ट कैंसर (Brest Cancer) के खतरे को बढ़ा देते हैं. वहीं अगर आप एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) पिते हैं तो उसमें भी कई मात्रा में कैफीन (Caffeine) और शक्कर (Sugar) होता है. जो मोटापे (Obesity), डायबिटीज (Diabetes) के साथ कैंसर (Cancer) के खतरे को बढ़ाता देता है.

डॉक्टर से जरूर करवाएं चैकअप

कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए सलाह दी जाती है कि वो महीने में कम से कम एक बार डॉक्टरों (Doctor) के पास जाकर जांच जरूर कराएं. जिससे समय रहते इसका पता चल पाए और इलाज कराया जा सके

इन्होंने कैंसर को हराकर जीती जंग

इस जानलेवा बीमारी को हराना नामुमकिन भी नहीं है. कुछ ऐसे बॉलिवुड़ (Bollywood) सितारों है. जिन्होने इसे हराकर जिंदगी की जंग को जीता है. जिसमें सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre), संजय दत्त (Sanjay Dutt), ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap), किरण खेर (Kirron Kher), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और लिया रे जैसे तमाम सितारे शामिल हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.