Karnataka BJP में बड़ा बदलाव, BS Yediyurappa के बेटे BY Vijayendra बने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

0

BY Vijayendra News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी आलाकमान ने कर्नाटक के पूर्व सीएम और सीनियर राजनेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे और पार्टी विधायक बीवाई विजयेंद्र (BY Vijayendra) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक बीवाई विजयेंद्र येदियुरप्पा को कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. बयान में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इसके साथ ही अब तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नलिन कुमार कतील का कार्यकाल खत्म हो गया है.

येदियुरप्पा के बेटे को बड़ी जिम्मदारी

दरअसल, बीजेपी आलाकमान पिछले कुछ महीनों से प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चिंतित है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस एक नियुक्ति के साथ, बीजेपी ने चुनाव से पहले बीएस येदियुरप्पा को दरकिनार करने और लिंगायत नेताओं की उपेक्षा करने की अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश की है. इसलिए पार्टी ने इस बड़े फैसले को लेने का निर्णय किया.

ये भी पढ़ें- World Cup के बीच Kiwi टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी पर लगा ‘Ball Tampering’ का आरोप

अध्यक्ष बनाए जाने पर क्या बोले विजयेंद्र?

कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि बीजेपी आलाकमान ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं राज्य के सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास में लूंगा और पार्टी संगठन पर जोर दूंगा. मुझे विश्वास है कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे पूरा कर सकूंगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी Salman को नहीं भूल पाईं Katrina, अनोखे अंदाज में एक्टर संग दी दिवाली की बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.