Buldozer Action in Prayagraj: ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’ पर एक्शन में प्रशासन, अतीक के करीबी पर बुलडोजर कार्रवाई

यूपी में बाबा का बुलडोजर एक बार फिर अपने फुल फॉर्म में नजर आ रहा है. जहां ये बुलडोजर अपने आका की ओर से दिए गए हुकुम को सिर आंखों पर रखकर काम कर रहा है. दरअसल हाल ही में सीएम योगी ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि वे ‘माफिया को मिट्टी में मिला देंगे’. उनके इतना कहते ही सीएम योगी की फोज अपने हथियारों के साथ जंग-ए- नेस्तनाबूद में लग गई हो.

0

Buldozer Action in Prayagraj: यूपी में बाबा का बुलडोजर एक बार फिर अपने फुल फॉर्म में नजर आ रहा है. जहां ये बुलडोजर अपने आका की ओर से दिए गए हुकुम को सिर आंखों पर रखकर काम कर रहा है. दरअसल हाल ही में सीएम योगी (CM Yogi) ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि वे ‘माफिया को मिट्टी में मिला देंगे’. उनके इतना कहते ही सीएम योगी (CM Yogi) की फोज अपने हथियारों के साथ जंग-ए- नेस्तनाबूद में लग गई हो.

 फिर एक्शन में दिखा बाबा का बुलडोजर

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को हिला कर रख दिया था. जिसके बाद से पुलिस लगातार हत्याकांड की जड़ों तक पहुंचने में जुट गई है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. जिसके बाद अतीक के एक करीबी खालिद जफर की अवैध संपत्ति पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरन पुलिस को जफर अहमद (Zafar Ahmed) के घर से हथियार भी मिले. जिसमें पुलिस को जफर के घर से दो बंदूक और एक तलवार बरामद हुई.

जफर के वकील का ये कहना

दूसरी ओर जफर के वकील का कहना है कि जो मकान गिराया जा रहा है वो बेनामी संपत्ति नहीं है. इस मकान को जफर अहमद (Zafar Ahmed) ने खुद के पैसों से खरीदा था. वहीं मकान के सामने शाइस्ता परवीन का मायका है. जिसने जफर के मकान को किराए पर लिया था.

क्या है पूरा मामला

मायावती की पार्टी बसपा (BSP) के विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) में उमेश पाल (Umesh Pal) मुख्य गवाह था. जिसनी शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इस हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का हाथ बताया जा रहा है. वहीं मामले की जांच के लिए 10 लोगों की टीम गठित की गई है. फिलहाल इस मामले में एक आरोपी अरबाज को एंकाउंटर (Encounter) में ढेर कर दिया गया है. जिसपर हत्याकांड के दौरान क्रेटा कार चलान का आरोप था. इसके बाद अब पुलिस ने अतीक के बेहद करीबी माने जाने वाले जफर अहमद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया.

एक्शन में सरकार

सीएम योगी (CM Yogi) के मिट्टी में मिलने वाले बयान के बाद सीएम योगी का बुलडोजर अपने काम पर लग गया है. वहीं योगी के फरमान के बाद यूपी में अपराध की लगाम कसने के लिए सरकार और प्रशासन एक्टिव नजर आ रहे है. जिसकी बानगी आप इन तस्वीरों में देख सकत हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.