BSP Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण समाप्त हो गया है. दूसरे चरण की ओर देश तेजी से बढ़ गया है. ऐसे में अब नामांकन की प्रक्रिया भी तेजी हो गई है. इसी क्रम में आज उन्नाव से बसपा उम्मीदवार (BSP Candidate) ने ढोल नगाड़ों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. एक भारी भीड़ के साथ बसपा उम्मीदवार उन्नाव से अपना नामांकन दर्ज करने के लिए आए. वहीं इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला बसपा प्रत्याशी ने क्या कहा आपको बताते हैं.
बसपा प्रत्याशी ने भरा पर्चा
उन्नाव से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक पांडे ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से बातचीत की, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान को बेचने का काम कर रही है. राम को बेचने को राष्ट्रवाद कह रहे है तो इससे ज्यादा दुःखद व अपमानजनक स्थिति राजनीति में क्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- नीतीश कुमार ने बीमा भर्ती पर किया हमला, कह डाली ये बड़ी बात
कही ये बात
अशोक पांडे ने आगे कहा कि “ईवीएम पर सवाल तो पूरे देश में उठ रहे हैं, दो जगह देखिये मध्य प्रदेश व हिमाचल मे हुआ. वोट कहीं डालो और वोट कहीं और जा रहा है. एक जगह तो 15 अफसर सस्पेंड कर दिए गए. हम EVM का बहिष्कार नहीं कर रहे, सिस्टम का बहिष्कार नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि जो लोग ऊपर बैठे हैं उनकी नियत की बात कर रहे हैं. अगर निष्पक्षता से चुनाव होगा तो बहुजन समाज पार्टी बहुत प्रचंड बहुमत से आएगी.”
ये भी पढ़ें:- Maharashtra Lok Sabha Election: शरद पवार ने पुतिन से की PM मोदी की तुलना, बीजेपी ने किया पलटवार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.