Brahmos Missile: डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत का परचम बुलंद, 3000 करोड़ का मिसाइल किया डिलीवर
Brahmos Missile: भारत ने शुक्रवार 19 अप्रैल को फिलीपींस को पहली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सौंपी इसे देश के रक्षा निर्यात में एक बड़ा कदम माना जा सकता है। हमारे पास ब्रह्मोस मिसाइल निर्यात की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर है, जिसमें दिखाया गया है कि वायु सेना विशेष विमान के जरिए मिसाइल को फिलीपींस पहुंचा रही है। इस दौरान भारत और फिलीपींस के अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई है। चीन के साथ गतिरोध के दौरान फिलीपींस को भारत से नौसैनिक हथियार मिले हैं दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस और चीन की नौसेनाओं के बीच रोजाना लड़ाई हो रही है। माना जा रहा है कि फिलीपींस इन मिसाइलों को चीन की ओर तैनात कर सकता है, ताकि चीन की सेना से अपनी रक्षा कर सके क्रूज मिसाइलों के लिए भारत और फिलीपींस के बीच दो साल पहले डील हुई थी. ये डील 375 मिलियन डॉलर (लगभग 3000 करोड़ रुपये) की थी।
भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी
भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर फाइटर जेट पहली ब्रह्मोस मिसाइल से लैस होकर शुक्रवार को फिलीपींस में उतरा भारतीय दल में वायुसेना, नौसेना और ब्रह्मोस शामिल हैं, जो तैनाती के लिए एशियाई देश पहुंचे हैं। यह हथियार फिलीपीन नौसेना को दिया गया था। इस दौरान भारतीय दल में शामिल अधिकारियों ने फिलीपींस मरीन कॉर्प्स के जवानों को मिठाई खिलाकर मिसाइल मिलने की बधाई दी। भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट हर साल तेजी बढ़ता जा रहा है, वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत ने 2.63 अरब डॉलर यानी 21,083 करोड़ रुपये के हथियार और डिफेंस उपकरण विदेशों में एक्सपोर्ट किए थे। पिछले साल के मुकाबले इसमें 32.5% का इजाफा देखने को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है।
क्या है ब्रह्मोस की खासियत?
फिलीपींस के अलावा अर्जेंटीना जैसे मुल्कों ने भी ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में दिलचस्पी दिखई है भारत और रूस के ज्वाइंट वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ‘ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों’ का प्रोडक्शन करता है। इस मिसाइल को पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या लैंड प्लेटफार्म से लॉन्च किया जा सकता है, ब्रह्मोस मिसाइल की रफ्तार 2.8 मैक की है या कहें आवाज की रफ्तार से तीन गुना ज्यादा तेजी के साथ ये टारगेट पर हमला कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तीर-कमान विवाद पर माधवी लता ने मांगी माफी, उधर बीजेपी पर भड़के ओवैसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।