Upcoming Movie Sequels: मूवी के हिट होने का ‘सीक्वल’ फॉर्मूला !, आने वाले हैं इन मूवी के सीक्वल
साउत मूवी के बाद अब बॉलीवुड में सीक्वल का ट्रेंड अपने शुरू हो गया है. जिसके चलते कई फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं. वहीं कई अब भी कतार में हैं. हाल ही में टाइगर 3, भूल भुलैया 3, आखिसी 3, ब्रह्मास्त्र 2, गदर 2 जैसे कई फिल्में है जो आने वाले समय में बड़े पर्दे पर दिखेंगी. लेकिन इन बिग बजट फिल्मों पर मेकर्स ने भी अपने करोड़ों दांव पर लग रखें है.
Upcoming Movie Sequels: साउत मूवी के बाद अब बॉलीवुड (Bollywood) में सीक्वल का ट्रेंड अपने शुरू हो गया है. जिसके चलते कई फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं. वहीं कई अब भी कतार में हैं. हाल ही में टाइगर 3 (Tiger 3), भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3), ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2), गदर 2 (Gadar 2) जैसे कई फिल्में है जो आने वाले समय में बड़े पर्दे पर दिखेंगी. लेकिन इन बिग बजट फिल्मों पर मेकर्स ने भी अपने करोड़ों दांव पर लग रखें है.
सवीक्ल पर मेकर्स के 1 हजार दांव पर
मीडिया रिपोर्ट से अनुसार फ्रेंचाइजी फिल्मों पर 1 हजार करोड़ रुपये दांव पर हैं. स्वीक्ल फिल्मों पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काम कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कोमल नहाटा ने कहा कि, साल 2023 में कई बड़ी सीक्वल मूवी रिलीज होने वाली हैं. जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है. इन मूवी में टाइगर 3 (Tiger 3), ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2), गदर 2 (Gadar 2) और यारियां 2 (Yaariyan 2) है.
मूवी के हिट होने का ‘सीक्वल’ फॉर्मूला !
सुपरहिट फिल्मों की सक्सेस को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स सीक्वल बनाते हैं. वहीं कई बार ये फॉर्मूला हिट होता है. क्योंकि फैंस को मूवी को लेकर एक्सपेक्टेशन हाई रहती है. जिसका उदाहरण प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) मूवी से लगाया जा सकत है. लो बजट में बनी इस फिल्म के धमाल मचा दिया था. वहीं इस मूवी के सवीक्ल ने भी लोगों को निराश नहीं किया था. आपको बता दें कि सीक्वल मूवी का सक्सेस रेट हाई रहता है.