आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों की नजर प्रदेश के आदिवासी मतदाता के ऊपर है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिवराज ने कमलनाथ को आदिवासी विरोधी बताया है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि टांट्या मामा हों, भीमा नायक, रघुनाथ साह, शंकर साह, रानी दुर्गावती हों, बिरसा भगवान हों भाजपा सभी का स्मारक बना रही है.परंतु कांग्रेस ने केवल एक परिवार के स्मारक बनवाए.
कांग्रेस का सोच आदिवासी विरोधी- शिवराज
"कमलनाथ जी, हम सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे"
कांग्रेस ने…
▪️कभी भी जनजातीय जननायकों को सम्मान नहीं दिया।
▪️सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए।
▪️बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को मिलने वाले आहार अनुदान के पैसे बंद करने का पाप किया।
▪️संबल योजना बंद कर दी
▪️हम गरीब भाइयों-बहनों… pic.twitter.com/Om6u4SctEv— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2023
दरअसल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ये कांग्रेस ही है, जिसने गरीब आदिवासी बहनों के पैसे बंद करने का पाप किया है. वर्ष 2017 से भाजपा सरकार बेगा, भारिया और सहरिया समुदाय की महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये प्रति माह डालती थी. परंतु कांग्रेस सरकार आते ही इस योजना को बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश
आदिवासियों के खिलाफ अन्याय करती है कांग्रेस- सीएम शिवराज
आदिवासी समुदाय के बारे में बोलते हुए शिवराज ने दावा किया कि गरीब भाइयों-बहनों को भाजपा जूते-चप्पल पहना रही है. परंतु कांग्रेस को इससे तकलीफ हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कोई बहन नंगे पांव तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थी, उसके पैर में कंकर चुभते थे, जख्म होते थे. इसलिए हमारी सरकार ने बहनों को जूते-चप्पल दिए. परंतु कांग्रेस के सीने में दर्द होने लगा. इसलिए अपनी सरकार में उन्होंने आदिवासियों को जूते-चप्पल पहनाना बंद कर दिए. पानी की कुप्पी देनी बंद कर दी, साड़ी देनी बंद कर दी और बीजेपी देती है तो तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है. ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं कि मामा चुपके से खातों में पैसा डालेंगे.
ये भी पढ़ें- क्या Israel-Palestine युद्ध को सुलझाने आगे आएगा Russia? राष्ट्रपति Putin का अहम बयान आया सामने
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.