2024 की लड़ाई के लिए BJP की तैयारी, राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान, 13 उपाध्यक्ष और 8 महामंत्रियों का नाम शामिल

0

BJP National Team Announce: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार (29 जुलाई) को अपने केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यह घोषणा की है। जहां बीजेपी ने अपनी टीम में नए और पुराने चेहरों का समन्वय किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पार्टी ने तेलंगाना इकाई के प्रमुख बंदी संजय कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.

2024 के रण में भाजपा का अहम कदम

गौरतलब है कि भाजपा इस मह्त्वपूर्ण कदम के द्वारा 2024 की चुनावी रणनीति बना रही है. जारी की गयी नई सूची में 13 उपाध्यक्षों, 8 राष्ट्रीय महामंत्री शामिल हैं. बता दें कि पार्टी की ओर से ये यह कदम तब उठाया गया है जब पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सहित राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव सिर पर हैं.

ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब

इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भाजपा ने उत्तर प्रदेश से एमएलसी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है. पार्टी ने केन्द्रीय उपाध्यक्ष के रूप में रमन सिंह, वसुन्धरा राजे, रघुबर दास, सौदान सिंह, वैजयंत पांडा, सरोज पांडे, रेखा वर्मा, डीके अरुण, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, लता उसेंडी, तारिक मंसूर को शामिल किया है. वहीं राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गी, दुष्यन्त कुमार गौतम, तरूण चुघ, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बंदी, राधा मोहन अग्रवाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.