पुणे में पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने पर बढ़ी BJP विधायक की मुश्किलें, दर्ज हुआ केस

0

BJP MLA Sunil Kamble Viral Video: बीजेपी विधायक सुनील कांबले की मुश्किलें इन दिनों बढ़ी हुई है। पुणे में कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में कांबले के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इस बात की जानारी खुद महाराष्ट्र पुलिस ने की है। बता दें इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था।

सुनील कांबले ने मामले से असहमति जताई

वायरल हो रहे वीडियो में पुणे छावनी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुनील कांबले ने कार्यक्रम के बाद सीढ़ियों से उतरते समय रास्ते में आए एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वह व्यक्ति पुलिस थाने से संबंद्ध ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल था। हालांकि, BJP MLA कांबले ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, ‘‘मैंने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की। जब मैं सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी कोई रास्ते में कोई आ गया। मैंने बस उसे धक्का दिया और आगे बढ़ गया.’’

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड के साथ कार में नजर आईं Sara Tendulkar, कातिलाना लुक देख फैंस हुए दंग

BJP MLA सुनील कांबले का बड़ा बयान

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कांबले के खिलाफ धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें ससून जनरल अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- विदाई टेस्ट में David Warner को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, Sachin Tendulkar ने भी की तारीफ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.