Rahul Gandhi: ‘गांधी’ की पीसी पर बीजेपी का पलटवार, राहुल को झूठ बोलने की आदत, बड़े-बड़े वकील के बाद भी क्यों नहीं गए ऊपरी अदालत
राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द होने के बाद पीसी कर अपनी बात रखी. जहां राहुल गांधी पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसे. वहीं राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां बीजेपी ने राहुल गांधी को झूठा बोला
Rahul Gandhi: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसदीय सदस्यता रद्द होने के बाद पीसी कर अपनी बात रखी. जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी पर जमकर बरसे. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां बीजेपी ने राहुल गांधी को झूठा बोला
‘झूठे हैं राहुल’
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि, अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अभद्र टिप्पणी कर माफी ना मांगने का अधिकार है तो, उनकी बात से पीड़ित लोगों को भी कोर्ट में जाने का अधिकार है. साथ ही कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर इसके अलावा 7 और मानहानि के मामले चल रहे हैं. लेकिन वे उन्होंने सॉरी नहीं बोला. कांग्रेस के पास इतने बड़े-बड़े वकील हैं. तो फिर वे ऊपरी अदालत में क्यों नहीं गए. जो भी कार्रवाई हुई है वे कानून के तहत हुई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की फितरत है झूठ बोलना और वे हमेशा से झूठ बोलते हैं
लंदन के बयान का किया जिक्र
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का लंदन का बनाय चलाया. जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कह रहे हैं कि, भारत का लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. जिसके बाद रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि वे अपने लंदन वाले बयान से भी मुकर गए. अपनी बात को जारी रखते हुए रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने आगे कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हमेशा से देश पर सवाल उठाते आए हैं. उन्होंने पुलवामा हमला कार धमाका बताया, चीन की तारीफ की, सेना ही सहायता का सबूत मांगा, पेगासिस की बात कही. वे हमेशा से भारत का अपमान करते रहत हैं.
कांग्रेस सरकार में हुए सबसे ज्यादा घोटाले
रविशंकर (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि कांग्रेस के काल में सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं. हेलिकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, टू जी घोटाला हुआ. इसके अलावा तमाम घोटाले हैं जो मनमोन सरकार के दौरान हुए हैं. वहीं अडानी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, अडानी को बीजेपी कभी डिफेंड नहीं करती है. फिर भी आपको बता दे कि 2004, 2008, 2010 के साथ 2011 में कांग्रेस की सरकार की थी. तब अडानी की जायदात में करोड़ो का इजाफा हुआ था.