TMKOC on BJP Ad: ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ हमेशा से एक आइकॉनिक शो रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 आने वाला है, आपने अपने प्रचार के लिए. आप भी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों का इस्तेमाल करके अपनी पार्टी का प्रचार किया है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसके ऊपर अपना रिएक्शन दिया है.
क्या कहा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने
असित मोदी का बुरा समय चल रहा है. उनके ऊपर लगा सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस वो हार चुके है. सोशल मीडिया पर जब भारतीय जनता पार्टी वाला बनाया हुआ एड सामने आया तो कुछ लोगो को तो वो बहुत पसंद आया और कुछ लोगो ने इसपर आपनी आपनी प्रतिक्रिया दी. लोगो का कहना है यह एक जरिए है जिससे आने वाली वोटिंग में प्रभाव पड़ सकता है. और यह चुनाव के कोड और कंडक्ट्स को भी तोड़ रहा है. शो के प्रोड्यूसर का एक इंटरव्यू में कहना है की उन्हें इसमें कुछ गलत नहीं लगा. यह पोस्ट अच्छी सोच के साथ बनाई गई है और कोई दिक्कत भी नही है आपनी बात पहुंचाने में. यह काल्पनिक स्थितियों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:- सारी रात रहे थे Salman Khan जेल में, सैफ–तब्बू सबको ले गई थी पुलिस
क्या किसी और को भी करने देंगे ऐसा
दरअसल बात यह है की यह शो काफी ज्यादा आइसिनिक है. इसके कैरेक्टर्स और डायलॉग्स आज भी लोगो के दिल में बसे है. यह पहली बार नहीं है की भारतीय जनता पार्टी ने इनके क्रदारो का इस्तेमाल किया है. पहले स्वच्छ भारत के प्रचार के समय भी इस शो के किरदारों का प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था. पर सवाल बनता है क्या किसी और को भी करने देंगे ऐसा ? यह सवाल उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था. उनका कहना था की मुझे बस कॉन्टेंट से मतलब है. सारी बाते इसी पर निर्भर करती है की कोई कैसा कॉन्टेंट बनाएगा.
ये भी पढ़ें:- Sunil Grover ने कपिल शर्मा के शो में 6 साल के कमबैक के बाद भी किया निराश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.