पटना में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलने पर भड़की BJP, बोली- ‘Nitish Kumar की खुल गई पोल’

0

Bihar Politics: बिहार की सियासत से समय-समय पर ऐसी खबरें आती रहती हैं, जो सियासी माहौल में गर्मी पैदा कर देती है। इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते नजर आए हैं। लेकिन उन्हीं के मंत्रिमंडल में शामिल RJD नेता पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप (TejPratap Yadav) ने पटना के कंकड़बाग स्थित ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ पार्क का नाम बदल दिया है। इसे लेकर भाजपा ने अब मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, मामला कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का है। इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था। साल 2018 में इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया। अब तेज प्रताप यादव ने फिर से पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है। इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की प्रतिमा भी है। अब यह पार्क कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा। इस फैसले के बाद भाजपा और आरजेडी एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी है।

RJD बदलेगी नीतीश कुमार का नाम

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पोल खुल गई है। वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। भाजपा नेता ने कहा, कि कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल कर अब कोकोनट पार्क कर दिया गया। भाजपा ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि क्या यही है नीतीश कुमार का वाजपेयी जी के प्रति प्रेम। दूसरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा, कि अटल जी बिहार के लोगों के दिलों में राज करते है। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को सावधान करते हुए कहा, कि कही लालू प्रसाद यादव के बेटे नीतीश कुमार का नाम ही ना बदल दें। इससे भी उनको सावधान रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- “राष्ट्रपति बना तो इंडिया के लिए नहीं होगा अच्छा….”, Donald Trump ने भारत के लिए उगला जहर!

नीतीश कुमार ने दी अटल को श्रृध्दांजलि

16 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के रूप में याद किया जाता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों अटल जी को श्रृध्दांजलि अर्पित की। जिसके बाद उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की जमकर तारीफ की। तो बीजेपी ने उनको नसीहत भी दिखाई. यही नही नीतीश कुमार 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रध्दांजलि देने के लिए दिल्ली उनकी समाधि सदैव अटल पर भी आए थे। नीतीश कुमार के मंत्री ने भले ही अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है। लेकिन पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगी हुई है और उनके नाम का बोर्ड भी पार्क के बाहर लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचलबातचीत में टीचर ने जताया दुखबताई बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.