DPI को लेकर Bill Gates ने की PM Modi की तारीफ, कहा- डिजिटल दुनिया के लिए साबित होगा संजीवनी

0

Bill Gates On G20 Summit: G20 की अध्यक्षता अभी हिन्दुस्तान के पास है. पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित G20 का सफल समापन हो गया है. इस दौरान कई प्रस्ताव रखें गए और पारित भी हुआ, जिसमें दिल्ली घोषणापत्र और अफ्रीकन यूनियन को G20 का हिस्सा बनाना शामिल है. वहीं जहां एक तरफ विश्व के ताकतवर नेताओं का जमावड़ा हुआ था तो दूसरी तरफ रूस और चीन जैसे शक्तिशाली राष्ट्रों के प्रमुख नेता बैठक से नदारद मिले. परंतु भारत के इस सफल आयोजन के लिए सभी देश काफी तारीफ कर रहे हैं.

इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना की है. आगे उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों के महत्वपूर्ण त्वरक के रूप में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की भूमिका पर आम सहमति से पहुंचाने के लिए G20 समूह की प्रशंसा और सराहना किया है.

डीपीआई के लिए बिल गेट्स ने G20 और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की

दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने सोमवार(11 सितंबर) को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमे उन्होंने कि #G20 सतत विकास लक्ष्यों के एक महत्वपूर्ण त्वरक के रूप में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की भूमिका पर एक अभूतपूर्व सहमति पर पहुंच गया है. आगे उन्होंने लिखा कि मैं एक सुरक्षित, स्वस्थ और अधिक न्यायपूर्ण दुनिया का समर्थन करने के लिए डीपीआई की क्षमता के बारे में आशावादी हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया.

बता दें कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा डिजिटल पहचान, भुगतान बुनियादी ढांचे और डेटा एक्सचेंज समाधान जैसे बिल्डिंग ब्लॉक या प्लेटफ़ॉर्म को संदर्भित करता है. इतना ही नहीं सरकारों को उनके नागरिकों को सशक्त बनाने और अहम सेवाओं को प्रदान करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें-  G20 पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बेहतर भविष्य के लिए दिल्ली घोषणापत्र जरूरी

हम सबको साथ लेकर चल रहे- एस जयशंकर

गौरतलब है कि G20 की स्थापना साल 1999 में हुई थी, जिसका मकसद मध्यम आय वाले देशों को शामिल करके वैश्विक वित्तीय स्थिरता बनाए रखने की है. पिछले साल 1 दिसंबर को भारत ने इंडोनेशिया से G20 की अध्यक्षता ग्रहण किया था. वहीं हिंदुस्तान पहली बार G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. वहीं भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 को लेकर कहा कि इस शिखर सम्मेलन में हमारी कोशिश है कि कोई ना छूटे, हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे है. हम 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन में तेजी लाने का पूरा प्रयास कर रहे है. जिसका उद्देश्य है डिजिटल परिवर्तन, एआई, डेटा प्रगति की भूमिका और डिजिटल विभाजन को संबोधित करने की आवश्यकता को पहचानना है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress अध्यक्ष का दावा, INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे Rahul Gandhi

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.