मणिपुर में फिर हुई बड़ी हिंसा, पुलिस अधीक्षक का ऐसे हुआ अपहरण

0

Manipur News: मणिपुर में फिर से एक बार बड़ी हिंसा सामने आई. जिसके कारण फिर से मंगलवार को सेना को मणिपुर बुलाया गया. इस बार का मामला एक पुलिस अधिकारी से जुड़ा हुआ है. दरअसल मेइती संगठन अरामबाई तेंगगोल कि लोगों द्वारा एक वरिष्ठ अधिकारी की किडनैप करने के उपरांत असम राइफल की चार टुकड़ियों को इंफाल के पूर्व में तैनात किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक मणिपुर पुलिस के अभियान शाखा में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को पुलिस की कार्रवाई के बाद बचा लिया गया.

क्या बोले अधिकारी

इस घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि “अरामबाई तेंगगोल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम सात बजे के आसपास इंफाल पूर्व के वांगखेई में कुमार के घर पर हमला किया.” अधिकारियों ने कहा कि “इस गोलीबारी का कारण यह था कि संबंधित अधिकारी ने वाहन चोरी में कथित संलिप्तता के लिए समूह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था.”

ये भी पढ़ें:- Vikramaditya Singh ने दिखाए तल्ख तेवर, बोले- मैं प्रेशर लेता नहीं, देता हूं

अमित के पिता ने क्या बताया

वहीं पुलिस अधिकारी के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि ”हमने हथियारबंद लोगों के परिसर में घुसने के बाद उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन अचानक उन्होंने वाहनों और संपत्तियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसलिए खुद को बचाने के लिए हमें भागकर अंदर जाना पड़ा.” वहीं इसके बाद मणिपुर पुलिस ने तुरंत की करवाई की और अमित को बचा लिया. बता दें मणिपुर में पिछले साल से ही भयावक हिंसा देखने को मिल रही है. मनीपुर के हालात लगातार खराब होते जा रहें हैं.

ये भी पढ़ें:- Kaagaz 2 की हुई पहली स्क्रीनिंग, Satish Kaushik को आखिरी बार पर्दे पर देखने पहुंची की बेटी-पत्नी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.