Manipur सरकार ने न्याय यात्रा को नहीं दी परमिशन, Rahul Gandhi इंफाल से ही करेंगे यात्रा का शुरुआत

0

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से ही शुरू करने वाली है. राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा की शुरुआत इंफाल से की जाएगी. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार (10 जनवरी, 2024) को बताया गया कि इंफाल के पैलेस ग्राउंड के लिए अनुमति नहीं दी गई. क्योंकि मणिपुर सरकार उनकी इस यात्रा से डर रही है. पार्टी ने आगे बोला कि हम लोग किसी भी हाल में यात्रा को रुकने या थमने नहीं देंगे.

कांग्रेस को नहीं मिली इजाजत

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से प्रेस वार्ता पार्टी महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने की. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी दरख्वास्त को मणिपुर सरकार ने खारिज कर दी है. अब हम इंफाल के पैलेस ग्राउंड से यात्रा की शुरुआत नहीं कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस इस यात्रा को पूर्व से पश्चिम तक निकाल रही हैं. फिर हम मणिपुर को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? ऐसे में हम लोगों को क्या संदेश देंगे? वेणुगोपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान आगे कहा कि हम मणिपुर से ही यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. परंतु अब हम मणिपुर में ही किसी और जगह से यात्रा की शुरुआत करेंगे. जिसकी जानकारी बहुत जल्द आप सभी को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री Nayanthara के खिलाफ MP में FIR दर्ज, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के द्वारा भगवान राम के अपमान का आरोप

मणिपुर से ही भरेंगे हुंकार

इस दौरान वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि यात्रा निकालेंगे. फिर भी मणिपुर सरकार इसके लिए क्यों मना कर रहे हैं? वे हमारी यात्रा से डर गए हैं, इसलिए उन्होंने परमिशन नहीं दी. वहीं, पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा इंफाल से ही शुरू होगी. हमने पैलेस ग्राउंड के अलावा किसी और जगह के लिए अनुमती मांगी है. उम्मीद है कि मणिपुर सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी जाएगी. बता दें कि कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पैम्फ्लेट भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने विवादित बयानों पर Swami Prasad Maurya को दी चेतावनी, ब्राह्मण नेताओं ने की थी शिकायत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.