राजा भैया से तलाक मामले में भानवी सिंह ने नहीं दिया जवाब, कोर्ट ने दी आगे की तारीख़
उत्तर प्रदेश के जनसत्ता दल के सुप्रीमो और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले में राजा भैया की पत्नी ने कोर्ट में जवाब दाखिल नहीं किया है….जिसके बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह को जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया है….और अब साकेत कोर्ट जनसत्ता दल के सुप्रीमो और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह की अर्जी पर 25 जुलाई को सुनवाई करेगा…साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह से 25 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है…आपको बता दें तलाक की अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई थी… इस पर कोर्ट की ओर से राजा भैया की पत्नी भानवी को नोटिस भेजा गया था….ऐसे में क्या आप जानते हैं कि 28 साल पुराने इस रिश्ते को आखिर किसकी नजर लगी कि बात तलाक तक आन पड़ी चलिए आपको बताते हैं…
दरअसल राजा भैया और भानवी सिंह के पुराने रिश्तों के बीच कड़वाहट तब सामने आई जब भानवी सिंह ने दिल्ली के जोरबाग थाने के आर्थिक अपराध शाखा में राजा भैया के चचेरे भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 बी के तहत जालसाजी की FIR दर्ज कराई थी….
राजा भैया प्रतापगढ़ की भदरी रियासत से ताल्लुख रखते हैं
भानवी सिंह यूपी के ही बस्ती राजघराने से आती हैं
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी साल 1995 में हुई थी
दोनों ही दो बेटे और दो बेटियों के माता पिता हैं
राजा भैया के छोटे भाई के चलते दोनों के बीच कड़वाहट आई
भानवी सिंह ने अपने देवर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था
राजा भैया ने अपने भाई का समर्धन और पत्नी का विरोध किया था
अपने छोटे भाई का पक्ष लेने पर उनकी पत्नी भानवी सिंह भड़क गई थीं
तो राजा भैया ने खुलकर अपने भाई का समर्थन किया था…राजा भैया के अपने छोटे भाई का पक्ष लेने पर उनकी पत्नी भानवी सिंह भड़क गई थी..जिसके बाद से ही दोनों का रिश्ता बिगड़ना शुरू हो गया था…और तब ही से दोनों के रिश्तों में कई बार तल्खिया सामने आई…जिसके बाद राजा भैया की पत्नी ने राजा भैया से दूर होकर दिल्ली शिफ्ट हो गई…और ठीक 6 महीने पहले राजाभैया ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली और बताया कि कि उनकी धर्मपत्नी अब ससुराल में नहीं रहना चाहती हैं इसलिए अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहिए…हालांकि अब ये देखने वाली बात होगी कि 25 जुलाई को भावनी सिंह कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करती हैं या नहीं और अब आगे इस रिश्ते का क्या रूप सामने आता है