रामनवमी हिंसा पर ममता बनर्जी ने भाजपा को घेरा, उठाए ये सवाल

0

Bengal Violence: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में बड़ी हिंसा देखने को मिली. दरअसल रामनवमी के मौके पर मुर्शिदाबाद के इलाके में झड़प हुई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कई बड़े आप भी लगाए हैं. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रायगंज में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी इस दौरान उन्होंने मुर्शिदाबाद में हुए रामनवमी पर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल खड़े किए.

क्या बोली ममता

ममता बैनर्जी ने चुनावी सभा में सवाल खड़े करते हुए कहा कि, “लोग रामनवमी की रैली में हथियार लेकर क्यों गए? बीजेपी से पूछता चाहती हूं कि रामनवमी के ठीक एक दिन पहले आपने डीआईजी को क्यों हटाया? क्या इस मंशा से कि रामनवमी के दिन लोग हुड़दंग कर सकें? मेरे पास लोगों के घायल होने की तस्वीर हैं.”

ये भी पढ़ें:- Cloud Seeding: क्या है क्लाउड सीडिंग? दुबई की बाढ़ से जोड़ा जा रहा जिसका रहस्य…

ममता ने कही ये बात

ममता बैनर्जी ने आगे कहा कि “मुर्शिदाबाद की घटना को पहले प्लान बनाकर फिर अंजाम दिया गया. मुर्शिदाबाद के डीआइजी को रामनवमी से एक दिन पहले हटा दिया गया ताकि बीजेपी हिंसा कर सके. मुर्शिदाबाद में बीजेपी के गुंडों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.” बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले ही टीएमसी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. टीएमसी ने CAA के कानून को खत्म करने, NRC पर रोक लगाने के साथ ही कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election: गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, कांग्रेस के दावे को किया खारिज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.