World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर की गीदड़ भभकी, कहा- ‘आसानी से जीत जाएगी पाक टीम’

0

World Cup 2023: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे विश्व कप की चर्चा है. ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर कुछ क्रिकेटर के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. हाल में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. जहां उन्होंने 2011 विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्होंने सचिन को आउट होने से पहले ही एलबीडब्ल्यू कर दिया था. वहीं उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि इस मैच में पाकिस्तान टीम भारत पर हावी रहेगी.

सचिन एलबीडब्ल्यू आउट हुए

दरहसल, नादिर अली के पॉडकास्ट पर बात करते हुए सईद अजमल ने विवादित एलबीडब्ल्यू पर बातचीत करते हुए कहा कि मैंने सचिन को पहले ही आउट कर दिया था, जब वह 23 रन पर थे. लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचा लिया क्योंकि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. बता दें, इस मैच में सचिन तेंदुलकर को कुल 5 जीवनदान मिले थे जिसकी मदद से उन्होंने 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

2023 में भारत को हराएगा पाकिस्तान!

सईद अजमल ने अपने इंटरव्यू में 2023 विश्व कप को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत की टीम यदि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ये विश्व कप खेलती है तो उनको हराना आसान होगा. वहीं उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच पर रौशनी डालते हुए कहा कि इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी होगा और पाक टीम इस मैच को जीतेगी. अजमल ने आगे कहा कि मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जडेजा अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन वे पाकिस्तान को परेशान नहीं करेंगे।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.