फ्रांस दौरे से पहले PM Modi ने दोहराई विकसित राष्ट्र की बात, कहा- ‘हमारी सफलता से जलता है चीन’
PM Modi Interview to Les Echos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 जुलाई) से दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस गए हैं. इस यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने फ्रांस के एक प्रमुख अखबार को इंटरव्यू दिया. ‘लेस इकोस’ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने बड़ी ही सरलता से जवाब दिया. पीएम ने चीन को लेकर भारत का रुख स्पष्ट किया. साथ ही रूस के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया.
2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
‘लेस इकोस’ के इस इंटरव्यू के दौरान पीएम ने देश की अर्थव्यवस्था पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. पीएम ने कहा, “आने वाले समय में मैं भारत को ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए एक मजबूत कंधे के रूप में देखता हूं। वहीं, इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात कही. उन्होंने बताया कि भारत के पास वो सब कुछ है जो एक विकसित देश को चाहिए. ऐसे में आने वाले दिनों में भारत विश्वगुरु बनकर उभरेगा”.
रूस से दोस्ती पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी के इस इंटरव्यू में फ्रांसीसी अखबार ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी कई सवाल उठाए. जिसका पीएम ने बड़ी ही सहजता से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत एक तटस्थ देश है, जो शांति स्थापित करना चाहता है. उन्होंने कहा कि मैंने युद्ध को लेकर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से कई बार बात की और दोनों देशों से बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने को कहा.
चीन के मुद्दे पर भी दिया जवाब
इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के मुद्दे पर भी जवाब दिया. उनसे पूछा गया, ‘चीन भारत की सीमा पर अपनी ताकत क्यों बढ़ा रहा है, क्या उसे कोई खतरा है?’ जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और भारत का इतिहास रहा है कि उसने कभी युद्ध की शुरुआत नहीं की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दशकों में भारत तेजी से एशिया के सर्वश्रेष्ठ देश के रूप में उभरा है, जो चीन को रास नहीं आ रहा है.