BCCI अध्यक्ष Roger Binny का Pakistan दौरा, कहा- ‘PCB से संबंधित लोगों ने हमारा खास ख्याल रखा…’

0

Roger Binny On IND vs PAK: पिछले दिनों बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान दौरे पर गए थे. इस दौरान रोजर बिन्नी के साथ राजीव शुक्ला भी गए थे. दोनों ने लाहौर में एशिया कप के मैच का लुत्फ उठया. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों ने रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी दौरे के बाद दोनों देशो के क्रिकेट प्रेमियों के बीच सीरीज की उम्मीद जगी है. भारत लौटने के बाद रोजर बिन्नी ने कहा कि हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई. हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंधित लोगों ने हमारा खास ख्याल रखा.

रोजर बिन्नी ने क्या कहा?

दरअसल कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान दौरा से लौटे है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर हमारा उदेश्य क्रिकेट देखना और उससे संबंधित मुद्दों पर बात करना था. वहीं जब बीसीसीआई अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होंगे? इस पर जवाब देते हुए रोजर बिन्नी ने कहा कि बीसीसीआई इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकती है. यह सरकार से जुड़ा मामला है. आगे उन्होंने कहा कि चूंकि विश्व कप में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है, पाकिस्तान की टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत आएगी.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बोल्डनेस से की सारी हदें पार, शरीर छोड़कर कपड़े से ढका मुंह, देखें Photos

10 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध उतरेगी भारतीय टीम

बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन हो रहा है. श्रीलंकाई सरजमीं पर भारतीय टीम के मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. वहीं भारतीय टीम सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ मैच खेलेगी. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 10 सितंबर को सुपर-4 राउंड में होना है. यह मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- “भाजपा ज्वाइन कर लो…”, India VS Bharat को लेकर लोगों ने Amitabh Bachchan पर कसा तंज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.