BAN v AFG: पहले वनडे मैच में Afghanistan ने Bangladesh को हराया सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
BAN V AFG 1ST ODI: अफगानिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां वह टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के बाद वनडे सीरीज में वापसी करके अपनी हार का बदला लेना चाहेगी। बांग्लादेश के चटगांव स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस (DLS) माध्यम से 17 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान द्विपक्षीय श्रृखंला में 1-0 से आगे हो गई हैं. बारिश के कारण मैच में संशोधन करके 43 ओवर का खेल किया गया था. बांग्लादेश अपने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर मात्र 196 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की और से तोहिद हृदोय ने अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश के लिए उसके मध्य निचले क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. अंतिम चार बल्लेबाज दहाई का आंकडा छूने में नाकाम रहे।
अफगानिस्तान ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फजलहक फारूकी ने बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (13) का पहला शिकार बनाया. ओपनिंग बल्लेबाज लिट्टन दास (26) को अच्छी शुरुआत मिलने के पश्चात वह मुजीब उर रहमान की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इसके बाद नजमुल शांतो भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. 72 रनों पर 3 विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश को लंबे समय बाद वापसी कर रहे शाकिब अल हसन ने संभालने की कोशिश की। लेकिन वह भी मात्र 15 रनों के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गये। एक तरफ तोहित हृदोय ने एक छोर को काफी देर तक संभाले रखा और अर्धशतक लगाया। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. वह पारी के 41वें ओवर फजल हक फारूकी का तीसरा शिकार बने. अफगानिस्तान को निर्धारित 43 ओवर में 164 रनों का टारगेट मिला।
अच्छी शुरूआत के बाद जीता अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. गुरबाज को शाकिब ने अपना शिकार बनाया. पारी के 22वें ओवर में बारिश ने फिर खलल डाला और उस वक्त तक अफगानिस्तान नेट रन रेट में बांग्लागेश से 17 रन आगे होने के कारण मैच को जीत गई और उसे सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त हुई।