Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सरकार ने कांग्रेस नेताओं को भेजा न्योता, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भी दिया निमंत्रण

0

Ayodhya Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, लोकसभा कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी कार्यक्रम का न्योता मिला है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेताओं को यह निमंत्रण दिया गया है.

विपक्ष के सभी नेताओं को निमंत्रण

मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और पूर्व प्रधानमंत्रियों को निमंत्रण भेज रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रतिष्ठा समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारतीय न्याय संहिता बिल Lok Sabha में पारित, 7 दिन में होगी केस की सुनवाई, जानें क्या बोले गृह मंत्री

इन दिग्गज नेताओं को नहीं बुलाया

बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी रामलला के प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. इस संबंध में मंदिर ट्रस्ट की ओर से जानकारी साझा की गई है. इसके पीछे दोनों की उम्र का हवाला दिया गया है. जिसके बाद दोनों ने इस अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया है.

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने अगले साल 22 जनवरी को दोपहर से 12:45 बजे के बीच राम लला को राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान करने का फैसला किया है इस दौरान विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संत और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्य समेत कुल 13 अखाड़े इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेंगे. इसके लिए 2,200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.