World कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, कप्तान Pat Cummins हो सकते है बाहर, जानिए वजह

0

Pat Cummins: आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप 2023 अब बहुत करीब है. इस बार विश्वकप भारत में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाना है. विश्वकप के लिए सभी 10 टीमें ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दिया है. इसी बीच पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्वकप से पहले बहुत बड़ी बुरी खबर आ रही है।

इस खिलाडी के चोट ने बढ़ाई मुश्किलें

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के कलाई की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है. माना जा रहा है की कमिंस विश्वकप से पहले साउथ अफ्रीका दौरे और भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं. वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पैट कमिंस को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. परंतु ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने फ्रैक्चर की संभावना से माना नहीं किया है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए ओवल टेस्ट के पहले दिन पैट कमिंस की बाईं कलाई में चोट लग गई थी. जिसके बाद कमिंस ने कलाई पर पट्टी बांधकर बाकी के मैच में हिस्सा लिया था. वैसे चोट के वजह से कमिंस को गेंद फेंकने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी. परंतु बैटिंग करते समय उन्हें परेशानी हो रही थी. कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका दौरे और भारत दौरे के लिए अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 30 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का शुरुआत करेगी. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के एक हफ्ते बाद विश्वकप का आगाज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

कौन करेगा टीम की कप्तानी

नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श के वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का कमान दिया जा सकता है. वैसे मार्श T20 टीम के कप्तान बनने की होड़ में शामिल है. एरॉन फिंच के सन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलिया को टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.