Ashes 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रनों पर सिमटी, क्रिस वोक्स ने झटके 5 विकेट

0

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 317 रन बनाकर ऑल-आऊट हुई। 19 जुलाई को शुरू हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैनचेस्टर में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त के साथ आगे है। इस सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच को जीतना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़े: Treadmill पर करंट लगने से BTech इंजीनियर की मौत, क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 317 रन

मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अनुभवी डेविड वॉर्नर ने 31 रन बनाए। मार्नश लाबुशेन और मिशेल मार्श ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं स्टीवन स्मिथ ने 41, ट्रेविस हेड ने 48 और मिचेल स्टार्क ने 36 रनों की पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में  317 रनों तक पहुंचाया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स ने 5 विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन, मोईन अली और मार्क वुड को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा 

क्रिस वोक्स ने चटकाए 5 विकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। क्रिस वोक्स ने अच्छी पारी खेल रहे डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी जैसे मंजे हुए खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा। वोक्स ने 22.2 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। फिलहाल, इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। खबर लिखे जाने तक, इंग्लैंड ने 9.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। बैन डकेट मात्र 1 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.