गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में PM Modi ने किया बापू को याद, कहा- गुलामी की मानसिकता से मुक्त हुआ भारत

0

PM Modi in Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर हैं. उन्होंने यहां गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में भाग लिया. इस मौके पर पीएम ने प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस दुनिया का एकमात्र प्रिंटिंग प्रेस है जो सिर्फ एक संगठन नहीं है बल्कि एक जीवंत आस्था है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गीता प्रिंटिंग प्रेस को करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक बताया.

पीएम ने किया जनता को संबोधित

गीता प्रेस के 100 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस ने देशवासियों का मार्गदर्शन करने का काम किया है. बता दें गीता प्रेस की शुरुआत 1923 में हुई थी. इसके मौके पर पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि “100 साल पहले औपनिवेशिक ताकतों ने भारत का शोषण किया था उन्होंने हमारे गुरुकुल नष्ट कर दिया था जिसके कारण हमारी प्रिंटिंग प्रेस हर नागरिक तक नहीं पहुंच पा रही थी लेकिन आज हम धन्य हैं जो हमें इस संगठन के शताब्दी समारोह का साक्षी बनने का मौका मिला है.

PM Modi ने महात्मा गांधी को याद किया

गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को याद किया. उन्होंने महात्मा गांधी के गीता प्रेस से जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि गांधी जी भी कल्याण पत्रिका के माध्यम से गीता प्रेस के लिए लिखते थे क्योंकि गीता प्रेस भावनात्मक रूप उनसे जुड़ा हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि आज भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है… यह गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का समय है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.