Dhawan को छोड़ Ruturaj Gaikwad को क्यों मिली टीम इंडिया की कप्तानी? जानिए क्या है असली वजह

0

Asian Games 2023: भारत की शीर्ष क्रिकेट संस्था बीसीसीआई ने शुक्रवार (14 जुलाई) को हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जहां भारतीय बोर्ड ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. बता दें कि इस साल एशियन गेम्स चीन के हांगझू शहर में खेले जाने हैं. जो 19 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने टीम इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के युवा कंधों पर सौंपी है. वहीं कुछ लोगों का मानना था कि इस सीरीज के लिए धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी के लिए सबसे अच्छे विकल्प होते.

ऋतुराज गायकवाड़ बने टीम के कप्तान

आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ अब जल्द ही टीम ब्लू की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. स्टार ओपनर को 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान घोषित किया गया है. बता दें, भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए अपनी पुरुष और महिला टीम भेज रहा है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.

धवन को नहीं मिली टीम इंडिया की कप्तानी

एशियाई खेलों के लिए भेजी जाने वाली क्रिकेट टीम की घोषणा से पहले ऐसी अटकलें थीं कि शिखर धवन को कप्तानी की कमान सौंपी जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि शिखर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन इस घोषणा के बाद यह पूरी तरह साफ हो गया है कि धवन को टीम में कोई जगह नहीं दी गई है. दरअसल, भारत में अक्टूबर-नवंबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसके चलते बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजने का फैसला किया है.

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवशाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.