Asian Games 2023 से पहले बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, रोहित नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान!

0

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीन हांगझू में इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स में अपनी पुरूष व महिला क्रिकेट टीम को उतारने का फैसला किया हैं। यह एशियाई खेलों में पहली बार होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम इन खेलों में हिस्सा लेगी। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा, कि इन खेलों के लिए विश्वकप में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में नहीं किया जायेगा।

 

ये खिलाड़ी बन सकता हैं टीम का कप्तान

 

23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इन खेलों में भारतीय महिला तथा पुरूष टीमें खेलती हुई नजर आयेंगी। हालांकि इन खेलों में नियमित भारतीय टीम के खिलाड़ियों शामिल नहीं किया जायेगा। जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या इत्यादि खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जायेगा। जबकि 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया जा सकता हैं।

 

 

पहली बार खेलेगी टीम इंडिया एशियन गेम्स

 

2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था. लेकिन भारत ने अपनी टीम नहीं भेजी थी। 2018 इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था। जबकि 2022 में कोरोना के चलते प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने अपनी महिला व पुरूष दोनों टीमों के खेलों में भाग लेने का ऐलान किया हैं। बीसीसीआई की शुक्रवार को मुंबई में हुई 19वीं एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की। उन्होंने कहा, ” BCCI सितंबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा. हालांकि, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के साथ एशियाई खेलों के शेड्यूल को देखते हुए BCCI Asian Games 2023 के लिए उन खिलाड़ियों का चयन नहीं करेगा, जो विश्व कप के लिए जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.