अब फ्री में मिलेगा एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का मजा, Disney+ Hotstar ने क्रिकेट फैन्स को दी बड़ी खुशखबरी

0

Disney+Hotstar: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar ने भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने ऐलान करते हुए एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग सभी के लिए फ्री कर दी है. इस ऐलान के बाद अब आपको मैच देखने के लिए साइड से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर आप लैपटॉप पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने यह घोषणा की

एशिया कप और ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप दोनों के केवल-मोबाइल दर्शकों के लिए पेवॉल को हटाने का निर्णय लिया गया है. Disney+ Hotstar के प्रमुख साजिथ शिवनंदन के अनुसार, Disney+ Hotstar भारत में तेजी से बढ़ते ओटीटी उद्योग में सबसे आगे है और दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए कई अपडेट लाता रहा है. एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक ले जाने से दर्शकों के लिए इको-सिस्टम विकसित करने में मदद मिलेगी. Disney+ Hotstar ने एशिया कप 2022, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 और ICC वूमेन T20 वर्ल्ड कप 2023 जैसे टूर्नामेंट्स को फ्री कर दिया है.

वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा

आपको बता दें कि इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. यह अक्टूबर-नवंबर के बीच हो सकता है. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है, जबकि बाकी टीमों का चयन क्वालिफायर के जरिए किया जाएगा, जो जुलाई में खेला जाएगा. इन मैचों के स्ट्रीमिंग अधिकार स्टार के पास हैं. जिसके तहत टीवी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देखे जा सकते हैं. जबकि मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका लुत्फ उठाया जा सकता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.