Kohli-Rahul के शतकों ने खोले Pakistani गेंदबाजी के धागे, Babar की टीम को मिला 357 रनों का लक्ष्य
Asia Cup 2023, IND vs PAK: श्रीलंका के कोलंबो में केएल राहुल और विराट कोहली के तूफान के दम पर टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 356 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल और कोहली के शतकों की बदौलत बाबर की टीम के सामने बड़ी चुनौती पेश की. इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
Innings Break!
A brilliant opening partnership between @ImRo45 & @ShubmanGill, followed by a stupendous 233* run partnership between @imVkohli & @klrahul as #TeamIndia post a total of 356/2 on the board.
Scorecard – https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/2eu66WTKqz
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
राहुल-कोहली के शतकों ने मचाया गदर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा है. जहां लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया. उन्होंने 106 गेंदों का सामना किया और 111 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे छोर से उन्हें विराट कोहली का अच्छा साथ मिला जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 47वां शतक लगाया. उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके साथ ही दोनों के बीच 233 रनों की बड़ी साझेदारी हुई.
📸📸
The two centurions for #TeamIndia 💪💪 pic.twitter.com/mdMg5lNYHP
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा
पाकिस्तानी गेंदबाजों के खोले धागे
श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बॉलिंग लाइनअप को ध्वस्त करने की कोशिश की. जहां उनके सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रही. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब को 1-1 विकेट मिला. शादाब ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया जबकि शाहीन गिल का विकेट लेने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.