जल्द जारी हो सकता है Asia Cup 2023 का शेड्यूल! हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे सभी मैच
Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ आज (19 जुलाई) शाम 7:45 बजे तक होने वाली अहम बैठक में एशिया कप का शेड्यूल जारी करेंगे. बता दें कि एशिया कप के मुकाबले 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाएंगे. जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. वहीं एशिया कप 2023 में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका की धरती पर खेलेगा. बता दें कि पिछले 2022 एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने जीता था, जब फाइनल में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को हराया था.
टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी
एशिया कप 2023 में महाद्वीप से कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी. एशिया कप के इतिहास की बात करें तो भारत सबसे सफल टीम रही है. भारतीय टीम ने कुल 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. वहीं भारतीय टीम आखिरी बार 2018 में इस ट्रॉफी को जीता था.
ये भी पढ़े: विपक्षी एकता में बड़ी सेंध, BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, अपने दम पर लड़ेंगी 2024 का चुनाव!
वर्ल्ड कप के लिए अहम है एशिया कप
गौरतलब है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है ऐसे में एशिया कप 2023 भारतीय टीम के मोराल के लिए बेहद जरुरी है. बता दें कि 2023 वनडे विश्व कप अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा. 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में महाद्वीप की कुल 5 टीमें नजर आएंगी. ऐसे में यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से आगामी विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है.
श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा
भारत एशिया कप में अपने सभी मैच श्रीलंकाई धरती पर खेलेगा. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा. एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में कुल 4 मैच होंगे जबकि श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़े: Opposition Meeting: कांग्रेस ‘पीएम पद’ और ‘सत्ता’ की भूखी नहीं, खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक में किया ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।