Asia Cup 2023: पाकिस्तान-नेपाल के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानें दोनों टीम की हालिया फॉर्म और संभावित प्लेइंग इलेवन

0

Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal:  क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) आज (30 अगस्त) से शुरू हो गया है. जहां टूर्नामेंट का पहला मैच संयुक्त मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है. ऐसे में उनकी टीम का मनोबल ऊंचा रहने वाला है. वहीं नेपाल के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण होगा. जिसके लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है.

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म

गौरतलब है कि एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में होने वाला है. ऐसे में टीम को घरेलू हालात का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही टीम का हालिया फॉर्म भी जबरदस्त रहा है जहां उन्होंने अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह हराया है. नेपाल टीम की बात करें तो अप्रैल-मई में हुए एसीसी मेन्स प्रीमियर कप 2023 में नेपाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने फाइनल में यूएई को 7 विकेट से हराया. कुशल मल्ला ने इस टूर्नामेंट में नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. ऐसे में एशिया कप में भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों को बड़ा झटका, Mayawati नहीं होंगी INDIA गठबंधन का हिस्सा, ट्वीट कर बताई नाराजगी की वजह

पहले मैच की संभावित 11 इलेवन

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

नेपाल: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी, गुलसन झा.

ये भी पढ़ें-  Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.