Asia Cup 2023: एशिया कप के पहले मैच में बाबर आजम ने धमाकेदार पारी खेली है. जहां नेपाल के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बरसा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर ने अपना 19वां वनडे शतक जड़कर कमाल कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान और नेपाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने हुए हैं. जहां पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 342 रन का स्कोर खड़ा किया.
131 गेंद मे खेली 151 रन की पारी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने नेपाल के खिलाफ अपने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया. बाबर ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए. इस शतक के साथ ही स्टार खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें
बाबर आजम की तुफानी बल्लेबाजी से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें की पाकिस्तान टीम का मुकाबला 2 सितंबर को भारत से होना है. ऐसे में अगर बाबर आजम की लय बरकरार रहती है तो तो यह भारतीय टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- विपक्ष की मुंबई मीटिंग से पहले सियासी भूचाल, AAP की मांग- Arvind Kejriwal को बनाएं PM कैंडिडेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.