Ashok Chavan हुए बीजेपी में शामिल, क्या भेजे जाएंगे राज्यसभा?

0

Ashok Chavan Joins BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दमन थाम लिया है. उन्होंने सोमवार को कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अशोक चव्हाण ने भाजपा में शामिल होने से पहले कहा कि आज से मैं अपना राजनीतिक जीवन दोबारा शुरू कर रहा हूं. इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार मौजूद रहे.

अशोक चव्हाण क्या बोले?

भाजपा में शामिल अशोक चव्हाण ने कहा कि मैंने आज किसी भी कांग्रेस विधायक को अपने साथ आने के लिए आमंत्रित नहीं किया है. इस दौरान चव्हाण से पूछा गया कि उन्होंने आज सत्य साईं बाबा की पूजा करते समय क्या मांगा. अशोक चव्हाण ने आगे कहा कि मैं घर से निकलते वक्त हमेशा पूजा करता हूं. ये मेरी रोज की आदत है. अशोक चव्हाण ने कहा कि अच्छे काम के लिए बाहर जाते समय भगवान का आशीर्वाद लेना मेरी सामान्य आदत है.

ये भी पढ़ें:- Bangladesh क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, Shakib Al Hasan की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

क्या बीजेपी भेजेगी राज्यसभा?

कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेज सकती है. अशोक चव्हाण की एंट्री के तुरंत बाद भाजपा राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. हालांकि, अगर बीजेपी राज्यसभा चुनाव में चौथा उम्मीदवार उतारती है, तो अशोक चव्हाण गुट के कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की संभावना अधिक है. कई कांग्रेस विधायकों ने अशोक चव्हाण को फोन किया और कहा कि हम आपके साथ हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायकों ने अशोक चव्हाण से कहा कि हम सही समय पर आपके साथ आएंगे.

ये भी पढ़ें:- पंजाब में INDIA गठबंधन की नो एंट्री, केजरीवाल बोले- 10-15 दिनों में कर देंगे उम्मीदवारों का ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.