Ashneer Grover stopped: अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खबर है कि दिल्ली पुलिस ने उनके देश छोड़ने पर भी रोक लगा दी है. सोशल मीडिया पर जब से ये खबर आई है लोग अशनीर ग्रोवर के बारे में बात कर रहे हैं. इसे देखते हुए अशनीर ग्रोवर का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि गुरुवार को एयरपोर्ट पर उनके साथ क्या हुआ था? कैसे उन्हें और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका गया. इससे पहले पुलिस की ओर से उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी.
Hello ! Hello !
Kya chal raha hai India mein ? Filhaal to Ashneer stopped at airport chal raha hai janab.
So facts:
1. I had not received any communication or summon from EOW since FIR in May till 8 AM today 17 morning (7 hours after returning from airport).
2. I was going to… pic.twitter.com/I0OHOXJd6F— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 17, 2023
ये भी पढ़ें- 37 साल के फिट Air India Pilot की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद निधन
अशनीर ग्रोवर ने बताया क्या हुआ था?
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में अश्नीर ग्रोवर कहते हैं, ‘एफआईआर मई में दर्ज की गई थी, इससे पहले मैं 4 बार भारत से बाहर गया था, लेकिन कभी किसी ने मुझे नहीं रोका. लेकिन कल जब मैं अमेरिका के लिए निकल रहा था तो मुझे बताया गया कि एलओसी कायम है. उन्होंने कहा कि इससे पहले मुझे एक बार भी समन जारी नहीं किया गया था. इसके बाद ईओडब्ल्यू ने इमीग्रेशन वालों से कहा कि हमें घर जाने के लिए छोड़ दो. जिसके बाद आज सुबह EOW का समन घर पर पहुंचा दिया गया है.
पुलिस क्या मानती है?
मामले की बात करें तो ईओडब्ल्यू अभी पहले चरण में ही इसकी जांच कर रही है. इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. अशनीर ग्रोवर की बातें कितनी सच हैं ये तो वक्त ही बताएगा. हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि जांच में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.