Ashes 2023: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की शतकीय पारी की विराट कोहली ने की खास अंदाज में तारीफ
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की शतकीय पारी की विराट कोहली ने की खास अंदाज में तारीफ
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया। इस सीरीज में इंग्लैंड को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 से बढ़त हासिल कर ली है. अपने घर पर एशेज सीरीज जीतने का सपना देख रही इंग्लैंड की टीम का इस सीरीज में वापसी करना अब कठिन हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट और दूसरे मैच में मिली 43 रनों की करीबी हार से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश नजर आए।
बेन स्टोक्स ने लगाया शानदार शतक
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. जिसमें उन्होंने 214 गेंदों पर 9 चौकों व 9 छक्कों की मदद से 155 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने भी शानदार अर्धशतक लगाये। पहली पारी ने उन्होंने 98 जबकि दूसरी पारी में 83 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वे इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
विराट कोहली ने की स्टोक्स की तारीफ
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के विश्वविख्यात बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, बेन स्टोक्स सबसे बेहतर प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी है। मैं उनके खिलाफ क्रिकेट खेला हूं, वह आखिर तक लड़ाई करते है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में है।
एशेज की दूसरी पारी में 150 से अधिक रन बनाने वाले कप्तान
. 1948 में डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
. 2005 में रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
. 2023 में बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)