INDIA गठबंधन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- भाड़ में जाएं! हिंदू वोट खोने के डर से हमें नहीं बुलाया

0

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि अगर वो इस गठबंधन का हिस्सा बनते तो उनका दम घुटने लगता. ओवैसी ने दिल्ली में बयान दिया कि वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और कहा कि भाड़ में जाएं ऐसा गठबंधन. ओवैसी को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्योता नहीं मिला इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को डर है कि अगर वो हमें वोट देंगे तो उन्हें हिंदू वोट नहीं मिलेगा.

मुस्लिम लीग कि वजह से राहुल का बचा मान: ओवैसी

संबोधन के दौरान ओवैसी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि वायनाड में राहुल को मुस्लिम लीग ने बचाया. 2019 लोकसभा चुनाव में वह अमेठी सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार मिली. अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ कहा जाता है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की राहुल गांधी अमेठी में हार गए परंतु उन्हें वायनाड में जीत मिली. वे वायनाड से इसलिए जीते क्योंकि वहां मुस्लिम लीग है और मुस्लिम लीग ने उन्हें डूबने से बचाया.

ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, Parliament में 20 सितंबर को होगा पेश

राहुल पर क्यों कसा तंज वजह?

हैदराबाद सांसद ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला बोला है. ये हमला इस दौरान किया गया है जब हाल ही में राहुल ने उन्हें लेकर इशारों में बात कही. कांग्रेस नेता कहा सरकारी एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं के ऊपर हमला किया जा रहा है परंतु एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपना मानते हैं. वहीं इस वजह से ओवैसी राहुल के खिलाफ बयान देते नजर आए.

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.