Asaduddin Owaisi Interview: “इंडिया’ गठबंधन ने हमारी नहीं सुनी हम भी उनके साथ शामिल होना चाहते थे”- असदुद्दीन ओवैसी

0

Asaduddin Owaisi Interview: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हमने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से बात की थी, लेकिन हमारी सुनी नहीं गई। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में और कितनी सीटों पर हम लड़ेंगे यह दूसरे चरण के बाद तय होगा। हमारे लड़ने से महागठबंधन को नुकसान हो सकता है या बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को फायदा होने की बातें क्यों की जाती है? लोकतंत्र में चुनाव कोई भी पार्टी लड़ सकती है।

‘इंडिया’ गठबंधन ने हमारी नहीं सुनी 

ओवैसी ने आगे कहा कि एआईएमआईएम के बिहार प्रमुख और सांसद अख्तरुल ईमान ने ‘भारतीय’ पार्टी से बात की लेकिन किसी ने नहीं सुनी  ‘इंडिया’ गठबंधन अहंकार का शिकार हैं वैसे हम लोगों के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसको लेकर हम तो कुछ नहीं बोल रहे हैं’ इसके बाद उन्होंने  तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा।

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा? 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पूर्णिया में तेजस्वी यादव कहते हैं कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की उम्मीदवार बीमा भारती को नहीं चुन सकते तो एनडीए के प्रत्याशी को वोट दीजिए। इससे तो साफ होता है कि तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि पप्पू यादव को वोट मिले उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि वो कितने प्रतिबद्ध है कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनने से रोका जाए।

दरअसल, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पूर्णिया में वोटिंग हुई। इस सीट से महागठबंधन ने राजद नेता बीमा भारती को मैदान में उतारा गया, जबकि एनडीए की ओर से संतोष कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Patanjali Case: “क्या माफीनामा उतना बड़ा है, जितना भ्रामक आपका विज्ञापन था”- बाबा रामदे को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.