Arvind Kejriwal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ED के समन को बताया गैरकानूनी, कहा- चुनाव से पहले BJP का षड़यंत्र

0

Arvind Kejriwal on ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निर्देशालय के द्वारा दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में भेजे जा रहे समन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. दरअसल ED के तीसरे समन के बाद भी केजरीवाल पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओ के द्वारा उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी. साथ ही यह कहा जा रहा था कि उनके घर पर आज ED रेड भी डाल सकती है. वहीं केजरीवाल ने अपने प्रेस वार्ता में प्रवर्तन निर्देशालय और भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं.

मेरे खिलाफ समन गैरकानूनी- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, देश में खुलेआम गुंडा गर्दी चल रही है. किसी को भी जेल में पकड़कर डाल दो. उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है. मेरी ईमानदारी पर झूठा केस लगाकर ये लोग चोट करना चाहते हैं. मेरे अधिवक्ता ने बताया है कि ये सभी समन गैरकानूनी हैं. साथ ही ये समन गैरकानूनी क्यों हैं, इनका जवाब मैंने ईडी को दिए हैं. आम आदमी के संयोजक ने कहा कि अगर ED सही समन भेजती हैं तो मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का उद्देश्य सही जांच करना नहीं है. बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है. ये लोग मुझे पूछताछ के बहाने बुलाकर, मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal के गिरफ्तारी के खबर को ED ने बताया अफवाह, दिल्ली CM को चौथा समन भेजने की तैयारी

मुझे गिरफ्तार करना उद्देश्य- आप संयोजक

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले दो साल से आप लोग शराब घोटाले का नाम सुन रहे हैं. परंतु इस घोटाले में अब तक एक भी पैसा नहीं मिला है. जिसका मतलब है कि घोटाला हुआ ही नहीं, अगर हुआ होता तो पैसा मिलता. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था. जिसके बाद मैं उनके दफ्तर गया था, परंतु ईडी का समन गैरकानूनी हैं. उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा से हाथ नहीं मिलाता, उसे ये लोग जेल भेज देते हैं. वहीं जो भी इनसे हाथ मिला लेता है, वह व्यक्ति ईमानदार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- IND Vs SA 2nd Test: ‘राम सिया राम…’ से गूंजा स्टेडियम, Virat Kohli का खास रिएक्शन हुआ वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.