Jammu-Kashmir के पूंछ में सेना के सर्च ऑपरेशन जारी, सेना ने 4 आतंकियों को किया ढ़ेर  

0

Jammu-Kashmir: पुंछ के सुरनकोट इलाके के सिंदाराह में कल शाम सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। इस साल जनवरी से राजौरी और पुंछ इलाकों में कई हमलों के बाद इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का यह पहला बड़ा सफल ऑपरेशन है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इससे पहले सोमवार को सुरक्षा बलों ने जिले में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. अधिकारियों ने बताया, कि मैगजीन के साथ एक एके-74 राइफल, 11 राउंड और जीविका के अन्य सामान सहित प्रमुख “युद्ध जैसे भंडार” बरामद किए गए।

अमरनाथ यात्रा पर नजर

आतंकवादियों की हर साल तरह इस बार भी अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने की नापाक कोशिश को भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। पिछले 12 घंटो से चल रहे इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की ईकाईयों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। जिसमें सेना के सूत्रों के मुताबिक 4 आतंकियों को ढ़ेर किया जा चुका है।

ये भी पढ़े: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लड़की की मां ने किया लड़की के प्रेमी का मर्डर

पिछले दिनों सिविलियन्स को बनाया निशाना

पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर के शोंपियां में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को भी निशाना बनाया था। आतंकियों की गोलीबारी से बिहार के सुपौल के रहने वाले तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत सुरक्षा बलों के संसाधनों से जम्मू मैडिकल रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया। घाटी में इस तरह से की आतंकी घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। लेकिन स्थानीय लोगों को टारगेट करने की इस घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया हैं।

ये भी पढे: बाढ़ का खतरा टलते ही राजधानी में शुरू हुआ यातायात, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये नई एडवाइजरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.