कॉलेजियम की सिफारिश पर Supreme Court में 3 नए जजों की नियुक्ति, कानून मंत्री ने किया ऐलान

0

Supreme Court New Judges: भारत के सर्वोच्च न्यायालय में गुरुवार (9 नवंबर) को तीन नए न्यायाधीश नियुक्त किए गए. इसी के साथ अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है, जो की पूरी क्षमता के साथ काम करेगी. बता दें कि केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने आधिकारिक एक्स पर नियुक्ति की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद, निम्नलिखित को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने में प्रसन्न हैं.

सुप्रीम कोर्ट तीन जजों की हुई नियुक्ति

बता दें कि पांच जजों की कॉलेजियम जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड के अलावा न्यायाधीश संजय किशन कौल, न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायाधीश सूर्यकांत शामिल है ने 6 नवंबर को सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त हुए तीन जजों में दिल्ली उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संदीप मेहता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Samantha को याद आए संघर्ष के दिन, बोलीं- ‘शादी टूटने के बाद मेरा काम निचले स्तर पर गया’

कॉलेजियम ने की थी जजों की सिफारिश

बता दें कि केंद्र सरकार को भेजे अपने प्रस्ताव में कॉलेजियम ने कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय में मंजूरी प्राप्त कुल जजों की संख्या 34 है. वहीं अभी यहां पर 31 न्यायाधीश हैं. जिसकी वजह कोर्ट में काफी संख्या में मामले लंबित हैं. कॉलेजियम ने आगे कहा कि लंबित मामलों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण जजों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है. जिसको देखते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि कोर्ट में न्यायाधीशों की पुरी संख्या हो और कोई स्थान रिक्ति न रहे. इस बात को ध्यान में रखते हुए कॉलेजियम ने नामों की सिफारिश कर सभी तीन मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- Koffee With Karan में Sara Ali Khan ने बयां किया Kartik से ब्रेकअप का दर्द! सुनकर चौंक जाएंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.