Hemant Soren: झारखंड में सियासी घमासान अभी तक चल रहा है. जहां एक और सूबे में नए मुख्यमंत्री ने शपथ ली तो वहीं दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की परेशानी कम होते नही दिख रही है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने ईडी से बचने के लिए देश की सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें बड़ा झटका मिला. कोर्ट ने उन्हे निचली अदालत में जाने के आदेश दिए. कोर्ट ने कहा कि आप अपने सूबे ही हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करे.
सुप्रीमें कोर्ट से मिला झटका
इस मामले में बोलते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि आप हाई कोर्ट क्यों नहीं जाते? उन्होंने कहा कि मेरे साथी जज भी इस बात से सहमत है कि आप हाई कोर्ट का रुख करे. उन्होंने कहा की हम सीधा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते. याचीकर्ता सूबे में हाईकोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने आगे कहा कि हमे मालूम हुआ है कि यही याचिका हाईकोर्ट में भी पेंडिंग है.
ये भी पढ़ें:- शिक्षा को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, खुलेंगे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज
क्या बोले जस्टिस खन्ना
जस्टिस खन्ना ने कहा कि “हाईकोर्ट भी संवैधानिक कोर्ट है. हम अगर आपको सीधे सुनेंगे तो दूसरों को कैसे मना कर सकते हैं.” इसके बाद हेमंत सोरेन के वकील सिब्बल ने कहा कि वे बता सकते हैं कि सीधे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. जस्टिस खन्ना ने इसी पर जवाब देते हुए कहा कि, “आप पहले भी सुप्रीम कोर्ट आए थे. आपसे तब भी हाईकोर्ट जाने के लिए कहा गया था.”
ये भी पढ़ें:- ओटीटी में डेब्यू करने जा रहे संजय लीला भंसाली, सीरीज का पहला लुक हुआ आउट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.