गुरुग्राम में हिंदू महापंचायत का ऐलान, कहा- ‘हमारे युवाओं को रिहा करे सरकार, नहीं तो लेंगे बड़ा फैसला’
Hindu Maha Panchayat: पिछले दिनों हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली है. हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच इस हिंसा का मुख्य केंद्र नूंह को बताया जा रहा है. इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई. हिंसा के बाद रविवार को गुरुग्राम में बजरंग दल, हिंदू महासभा और अन्य हिंदू संगठनों ने हिंदू महापंचायत बुलाई थी. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई. हिंदू महापंचायत में शामिल हिंदुओं ने एक स्वर से इस बात का समर्थन किया कि हम मुस्लिम समुदाय का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार करेंगे.
महापंचायत ने किया मुस्लिमों के बहिष्कार का ऐलान
हिन्दू महापंचयत में शामिल सभी लोगों से अपील किया गया कि वो लोग मुस्लिम समुदाय से आने वाले किसी भी शख्श को रोजगार पर नहीं रखे. साथ ही इस बात का आग्रह भी मौजूद स्थानीय लोगो से किया गया कि किसी भी मुस्लिम को रहने के लिए घर किराया पर नहीं दे. महापंचायत के अपील के बाद वहां मौजूद सभी लोगो ने एकसुर में मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार का आह्वान किया।
महापंचायत ने सरकार के सामने रखी शर्ते
हिन्दू महापंचयत ने सरकार के सामने कई शर्ते रखी है. महापंचयत ने अंजुमन मस्जिद सेक्टर-57 में स्थित है, उसको हटाने की मांग रखी है. इस मामले को देखने के लिए महापंचयत ने 101 लोगों की समिति का गठन किया है. आगे महापंचयत ने सरकार से मांग किया कि हिन्दू समुदाय के गिरफ्तार सभी युवकों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए, अन्यथा पंचायत मजबूरन बड़ा फैसला लेगी. उन्होंने बताया कि युवकों को रिहा नहीं करने पर 1 लाख से अधिक लोग अपनी गिरफ़्तारी देने को तैयार है।
ये भी पढ़ें: 137 दिन के राजनीतिक वनवास के बाद संसद पहुंचे Rahul Gandhi, सदन के बाहर लगे ‘जिंदाबाद’ के नारे
महापंचायत ने लगाया धर्म विशेष पर हिंसा भड़काने का आरोप
महापंचायत ने कहा कि सरकार और प्रशासन अपना विफलता छुपाने के लिए हिन्दू धर्म के ऊपर हिंसा का आरोप लगा रही है. जबकि हिंसा एक विशेष समुदाय के द्वारा योजना बनाकर हिन्दुओ के यात्रा को रोकने के कारण भड़की है. पंचायत ने सरकार पर आरोप लगाया कि जानबुझ कर हमारे 4 लड़को को गिरफ्तार किया गया है. जबकि हिंसा स्थानीय विधायक मम्मन खान के भड़काऊ बयान के कारण भड़की है. आखिर सरकार विधायक के खिलाफ कार्यवाई क्यों नहीं कर रही है?
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.