
Amit Shah’s Attitude: लोकसभा में विपक्ष पर बरसे, कहा- “देश को अपने विदेश मंत्री पर है भरोसा”
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान उस समय माहौल गरमा गया, जब विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अपना वक्तव्य दे रहे थे और विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इस शोरगुल के बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक खड़े हुए और उन्होंने विपक्ष की ओर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "भारत का विदेश मंत्री यहां खड़ा होकर जवाब दे रहा है, और आप लोग हंगामा कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि विपक्ष को अपने ही देश के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, बल्कि किसी और देश पर ज्यादा भरोसा है।"
Amit Shah’s Attitude: यह बयान सुनते ही सदन में सन्नाटा छा गया और गृहमंत्री के तेवर चर्चा का विषय बन गए। अमित शाह का यह तीखा और आक्रामक रवैया उनकी स्पष्ट रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। विपक्ष जहां सरकार पर आरोप लगाने में व्यस्त था, वहीं शाह ने एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया कि राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं, एकजुटता होनी चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किया गया एक मिशन है, जिसका उद्देश्य संकटग्रस्त क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना है। यह ऑपरेशन भारत की कूटनीतिक दक्षता और वैश्विक स्तर पर उसकी बढ़ती शक्ति को दर्शाता है। इस ऑपरेशन के तहत सरकार ने कई देशों से भारतीयों को सुरक्षित निकालने में सफलता पाई है, जिसकी सराहना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हुई है।
Amit Shah’s Attitude: गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान और उनके तेवर ने साफ कर दिया कि सरकार विपक्ष के नकारात्मक रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगी, खासकर तब जब बात देश की सुरक्षा और सम्मान की हो। सोशल मीडिया पर इस बयान की जमकर चर्चा हो रही है और जनता के बीच यह सख्त तेवर काफी सराहे जा रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर संसद में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।