Amit Shah: लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण में सरगर्मी काफी बढ़ गई है. नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. साथ ही नेताओं की रैली की संख्या भी काफी बढ़ गई है. इसी क्रम में आज देश की गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमारा बोला. कांग्रेस पार्टी पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में सोनिया और मनमोहन की सरकार थी तब हर दिन पाकिस्तान हमला करता था.
शाह ने बताई वजह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं करती थी. साथ उन्होंने आगे कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनती है तो भारत अर्थव्यवस्था में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कोई और मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर अपनी जनसभा के दौरान जमकर हमला किया.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर क्या बोली शैली ओब्राय, बताई सारी जानकारी
क्या बोले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “कांग्रेस की सरकार में आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया और जमालिया आते थे और बम ब्लास्ट करके वापस चले जाते थे. इतना सब कुछ होने के बाद भी ये कांग्रेस पार्टी अपने वोटबैंक के कारण कुछ भी नहीं करती थी, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी, पुलवामा और उरी में हमला हुआ. 10 दिन के अंदर पीएम मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को खत्म कर दिया.”
ये भी पढ़ें:- बसपा प्रत्याशी ने भाजपा पर साधा निशाना, धर्म को लेकर घेरा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.